कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने डोंगरगांव के जनसेवा मैदान में तीन दिवसीय लोक मड़ई और कृषि मेला का किया शुभारंभ कहा आयोजको ने लोक मंडई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सहेजा

0
7

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / प्रदेश सरकार के  कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज राजनांदगांव जिले के  डोंगरगांव के जनसेवा मैदान में तीन दिवसीय लोक मड़ई और कृषि मेला का शुभारंभ किया। और कृषि मेले के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस मौके पर शासकीय विभागो व्दारा किसानो के लिए कृषि और राज्य सरकार के विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है।इस अवसर कृषि मंत्री ने कहा कि आयोजको ने लोक मंडई के माध्यम से  छग की कला संस्कृति सस्कृति को सहेजा है ।इस अवसर कृषि मंत्री ने कहा कि लोकमंडई और कृषि मेला के माध्यम से कृषि के क्षेत्र मे विकास तलाशना है उन्होने कृषि महाविद्यालय  खोलने की मांग पर  कहा कि जमीन तलाश कर तत्काल सर्वे कराये ।इस अवसर डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहु ने लोक मंडई का उद्देश्य छग की कला संस्कृति का सवर्धन करना है और कृषि मेला के माध्यम से किसानो को नई नई तकनीकियो की जानकारी देना है | लोक मंडई मे लोक कलाकारो ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम  की प्रस्तुति दी |  वही इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों के ओडिसी नृत्य ने दर्शको का मन मोहा ।तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं  कृषि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया । विभागीय स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्यान  विभाग, वन विभाग, मछली पालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम, स्वास्थ्य  विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान, मनरेगा द्वारा स्टाल लगाया गया है। जनसम्पर्क विभाग की ओर छाया चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है इसी तरह डोगरगांव के इतिहास को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी दर्शको को अपने ओर खिचती रही ।प्रदर्शनी मे स्वाधिनता के लिए अग्रेजो से की गई किसान आन्दोलन को बखूबी प्रदर्शित किया गया है