
भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती की नई योजना यानी अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार (Bihar) में बवाल बढ़ता जा रहा है. आज जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ बोगियों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया गया. आगजनी में ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. ये घटनाक्रम हाजीपुर बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन में सामने आया है.
इस बीच बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई है. ये रेलगाड़ी दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. जिसकी चार बोगियों को जलाकर खाक कर दिया गया. ये घटनाक्रम समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के नजदीक भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास सामने आया है. आपको बताते चलें कि बिहार के प्रदर्शनकारी छात्रों का आक्रोश चरम पर है इस दौरान ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. अग्निपथ योजना को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्रेन की बोगियां फूंकी
आज लगातार तीसरे दिन कई जिलों में हंगामा और बवाल हो रहा है. इससे पहले ट्रेनों पर पथराव और आगजनी की गई है. वहीं लगातार ट्रेन रोककर भी विरोध जताया जा रहा है. इस बीच खबर है कि लखीसराय में भी एक ट्रेन फूंकी गई है. बता दें कि ये आठवीं ट्रेन है जिसे नई सेना भर्ती स्कीम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है.
समस्तीपुर में ट्रेन रोककर प्रदर्शन
समस्तीपुर में भी सेना की बहाली को लेकर केंद्र की लाई गई स्कीम अग्निपथ का छात्रों ने विरोध किया है. इस बीच दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर भीषण प्रदर्शन किया गया है. ये सभी आंदोलनकारी छात्र सरकार की सेना भर्ती की नई नीति यानी अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहें हैं.
गृहराज्यमंत्री नित्यानंद के घर के सामने रोड जाम
समस्तीपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को मोरवा प्रखण्ड में हलई में स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के आवास के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था.
विरोध की वजह
सेना भर्ती के नए नियमों का विरोध जताने वाले युवाओं की भीड़ सुबह सुबह सड़कों पर उतर रही है. रोड जाम करने वाले कुछ युवाओं का कहना है कि उनमें से कई दो साल पूर्व आयोजित बहाली की प्रक्रिया में दौड़ और यहां तक कि मेडिकल जांच करा चुके हैं, सिर्फ परीक्षा देनी बाकी थी. कोरोना के नाम पर अब तक परीक्षा टाली जा रही थी. परीक्षा लेने के बजाय बहाली की नई प्रक्रिया से ऐसे छात्रों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है.