NIA Action: फिर की NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी! ISIS और अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर मिले ये अहम सुराग?

0
16

नई दिल्ली: National Investigation Agency ने एक बार फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस एक्शन से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। NIA ने वैश्विक आतंकी संगठन ISIS और अलकायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ मुंबई और बंगलूरू में कई स्थानों पर दबिश दी।

सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आतंकी गतिविधियों को फैलाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रचने के मामले में यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि पिछले महीने, एनआईए ने कर्नाटक में छह स्थानों पर छापेमारी कर शिवमोगा से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।