WhatsApp, Amazon के बाद Airtel ने शुरू की पेमेंट सर्विस, सेफ और ईजी होगा ट्रांजैक्शन, जानें कैसे करें इस्तेमाल 

0
14

दिल्ली / देश में पिछले कुछ समय से डिजिटल और UPI पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है | इसे डिजिटल पेमेंट और डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है | एयरटेल ने ‘Airtel Safe Pay’ नाम से एक सर्विस की शुरुआत की है | यह सर्विस एयरटेल के ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम एयरटेल पेमेंट बैंक के अंतर्गत शुरू की गई है | एयरटेल का दावा है कि इसके जरिए यूजर्स सेफ और ईजी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं | बता दें कि वाट्सऐप और अमेजन पहले ही ये सर्विस शुरू कर चुके हैं |

सेफ्टी का रखा गया ख्याल
एयरटेल की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि Airtel Safe Pay में सुरक्षा का बहुत ख्याल रखा गया है | इसमें यूजर्स सेफ तरीके से पैसा भेज और पा सकते हैं | ये टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिस्टम से बढ़िया बताया जा रहा है |

फ्रॉड को बचाना है मकसद
Airtel के मुताबिक इस सर्विस की शुरुआत यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड को बचाने के मकसद से की गई है | इसके जरिए यूजर्स बिना किसी फ्रॉड के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे | कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये बिल्कुल सेफ पेमेंट सर्विस है साथ ही ये काफी आसान भी है |

ऐसे यूज करें Airtel Safe Pay

Airtel Safe Pay को Airtel Payments Bank में जाकर शुरू किया जा सकता है |

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप ओपन करना होगा |

अब स्क्रीन पर नीचे Payments Bank का विकल्प नजर आएगा, यहां आपको क्लिक करना है |

इतना करने के बाद आपके द्वारा ऐड किए अकाउंट के सेफ पे स्टेट डिएक्टिवेटेड नजर आएंगे |

आप जैसे ही अकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपको इनेबल सेफ पे का ऑप्शन नजर आएगा,

इसे इनेबल करने के बाद नेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट्स किया जा सकेगा |

अब हर बार ट्रांजैक्शन करने पर अलर्ट मेसेज प्राप्त होगा और आपकी सहमति के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो पाएगा |