रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
दुर्ग / आमतौर पर रेशमी धागों और प्लास्टिक से राखियां निर्मित होती है | लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक गृहणी टीना खंडेलवाल नन्हे मुन्ने भाइयों के मुंह के स्वाद को ध्यान में रखते हुए चॉकलेट से राखी तैयार की | रक्षा बंधन के मौके पर यह राखी काफी चर्चित रही | दरअसल भाइयों के हाथों में इस राखी ने लोगों का खूब ध्यान खिंचा | फिर भाइयों ने कुछ देर बाद अपनी कलाई में सजी इन राखियों का जमकर लुफ्त उठाया | राखियां इतनी स्वादिष्ट थी कि बच्चों का चेहरा देखने लायक था |
इसके अलावा टीना ने एक कोरोना केक भी बनाया है | इसमें फेस कवर का सिम्बॉल दिखाकर उन्होंने लोगों को वायरस से बचाव के तरीकों को भी अपनाने की सलाह दी है | उन्होंने इस केक को कोरोना वैरियर्स को समर्पित किया है |