Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhदो साल बाद फिर खुशबू से महक उठा मैत्री बाग, लोगो ने...

दो साल बाद फिर खुशबू से महक उठा मैत्री बाग, लोगो ने प्रदर्शनी को सराहा

रायपुर :छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित मैत्री बाग जू में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना काल के चलते दो सालों से बंद था. दो साल बाद फिर से इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की.मैत्री बाग के अंदर कैंडल गार्डन के सामने फूलों व फलों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में लगभग 40 से अधिक किस्म के दुर्लभ फूलों को प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मैत्री बाग प्रबंधन ने किया था.

गौरतलब हो की भिलाई इस्पात संयंत्र का उद्यानिकी विभाग द्वारा हर साल फरवरी माह में हरियाली प्रेमियों के लिए फ्लावर शो का आयोजन मैत्री बाग में किया जाता था. इस शो में दुर्ग-भिलाई के अलावा अन्य राज्यों से भी पर्यटक काफी तादाद में आते थे. लेकिन विगत दो सालों से करोना काल की वजह से फ्लावर शो का आयोजन नहीं हो पाया था.

इस साल यह फ्लावर शो फरवरी माह में होना था । इस आयोजन को कोरोना की तीसरी लहर की वजह से टाल दिया गया था. लेकिन मार्च में कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद अधिकारियों ने इस आयोजन को करने का निर्णय लिया. पूरे जू-परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यहां अलग-अलग प्रजाति के पौधे और फूलों को रखने के लिए प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था. इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img