ट्रेन और फ्लाइट के बाद अब IRCTC ने शुरू की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस,  50 हजार से अधिक बस ऑपरेटर्स के साथ किया करार , देशभर के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में IRCTC देगा बस बुकिंग की सुविधा , यात्री ऐसे उठा सकते है फायदा

0
14

नई दिल्ली / बस में सफर करने वाली यात्री अब IRCTC के जरिये ऑनलाइन बस की बुकिंग कर सकेंगे | आईआरसीटीसी ने रेलवे और फ्लाइट बुकिंग के बाद ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस लॉन्च की है | देश में ‘वन स्टॉप शॉप ट्रैवल’ पोर्टल बनने के उद्देश्य से टिकटिंग वेबसाइट ने ये सर्विस शुरू की है |  बसों की ऑनलाइन बुकिंग सर्विस को देने के लिए IRCTC ने 50 हजार से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है | IRCTC के अनुसार, 29 जनवरी से ये सर्विस लाइव की गई है | टिकट बुकिंग के दौरान एक बार में अधिकतम 6 यात्रियों के लिए टिकट बुक किया जा सकता है | 

IRCTC ने कहा कि ग्राहकों को अधिक समग्र यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हालिया डेवलपमेंट में IRCTC ने जो पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के व्यवसाय में है, अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं की शुरुआत की है, जो 29 जनवरी 2021 को लाइव हुई है। जो भी IRCTC की बस बुकिंग सेवा का लाभ उठाना चाहता है वह आईआरसीटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। साथ ही मोबाइल एप पर यह सेवा मार्च के पहले हफ्ते से शुरु हो सकती है। इसके बाद लोग मोबाइल ऐप के जरिए बस टिकट बुक करा सकेंगे।

22 राज्यों में बस बुकिंग सर्विस देगा IRCTC

IRCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाएं 22 राज्यों में उपलब्ध कराएगा। साथ ही 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ करार किया है। ऑनलाइन बस बुकिंग की इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक विभिन्न रुट की बसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और मार्ग, सुविधाओं, समीक्षाओं, रेटिंग्स व बस की तस्वीरों को देखते हुए अपने लिए उपयुक्त बस का सिलेक्शन कर सकते हैं। वहीं ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट व टाइमिंग का चयन कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहक मौजूदा बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट के साथ टिकट का भी भुगतान कर सकते हैं।