स्पोर्ट्स डेस्क /
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं | लेकिन शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जब खबरों में उनका नाम ना आया हो | अब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने खुलासा करते हुए बताया है कि टेस्ट को अलविदा कह चुके माही अब एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं | साथ ही उन्होंने धोनी के टी-20 विश्व कप में खेलने की बात से भी पर्दा उठाया है |
धोनी ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी | मैगा इवेंट में धोनी की धीमी पारी को लेकर काफी आलोचना की गई थी | इसके बाद से ही धोनी टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं और लगातार उनके संन्यास को लेकर अटकले लगाए जा रहे हैं | टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर इशारों-इशारों में बता दिया है कि माही टीम इंडिया में कब वापसी कर सकते हैं | शास्त्री ने कहा धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को कभी टीम पर थोपते नहीं हैं | अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं | धोनी अगर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो इस फॉरमैट में खेलना जारी रख सकते हैं |
टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर -नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने है | महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले है | इस बिच चार दिन के टेस्ट पर उन्होंने कहा कि यह एक खराब आइडिया है | टॉप-6 टीमों के बिच पांच दिन का ही टेस्ट होना चाहिए | छोटी टीमों के बिच चार दिन के टेस्ट कराए जा सकते है |