सुप्रीम कोर्ट के सुशांत मामले में सीबीआई जाँच के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, संजय राउत बोले- इस्तीफे की बात चली तो दिल्ली तक जाएगी

0
9

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले में बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही ठहराया गया है। साथ ही यह पूरा मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। सुशांत मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। फैसला आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का इस्तीफा मांगा है। किरीट सोमैया ने कहा कि ‘इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर गृह मंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा।’

शिवसेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आ गई है | शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अभी तक जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता बदनाम कर रहे हैं तो यह सही नहीं है | उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इस्तीफे की बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी।” राउत ने कहा कि ‘सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है। महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है।’

राउत ने मुंबई पुलिस पर जांच को लेकर सवाल उठाने के सवाल पर कहा कि “मुंबई पुलिस मामले की सही जांच कर रही थी। कानून के ऊपर कोई नहीं है। जो आरोप लग रहे हैं वो सही नहीं हैं।”

ये भी पढ़े : बगैर देरी किये सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक की गई जाँच के सभी दस्तावेज मांगे, बॉलीवुड का गलियारा भी गरमाया, अभिनेता नाना पाटेकर, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, मनोज तिवारी और शिवसेना नेता संजय राउत की आई प्रतिक्रिया, पढ़िए किसने क्या कहा

राउत ने कहा कि कानूनी कार्रवाई के बारे सरकार में जो कानून के जानकार या मुंबई पुलिस के कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं, मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला दिया है और पूरी जानकारी जब हमारे पास आएगी तो सरकार की तरफ से प्रवक्ता इस मामले में बात करेगा।