मशहूर कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद देशभर में अचानक बढे ख़ुदकुशी के मामले, अब बगैर किसी ठोस कारण के इस पति-पत्नी ने की खुदकुशी, बहन को मैसेज भेजा-सुबह घर आ जाना, बाबू अकेला रहेगा, मौके पर पुलिस, सोसाइड नोट नहीं मिलने से उलझी गुथ्थी

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद देश में ख़ुदकुशी के मामलों में अचानक  तेजी आई है | उनकी ख़ुदकुशी के बाद चार फैन्स भी आत्महत्या भी कर चुके है | जबकि टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी मौत को गले लगा लिया | सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश के कई इलाकों में आत्महत्या के मामलों का ग्राफ अचानक ऊपर उठा है | यह वक़्त का तकाजा है या फिर कोरोना संक्रमण का खौफ | लेकिन यह सत्य है कि अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर कई लोग आत्महत्या पर उतारू है | इसमें वो संदिग्ध और मरीज भी शामिल है, जो कोरोना वायरस से दो -दो हाथ करने में जुटे थे |

उन्होंने कोरोना से जंग जीतने के बजाये उसके खौफ में अपनी जान दे दी | समाजशास्त्री आत्महत्या की बढ़ती प्रवर्ति से चिंता में है | ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है | यहाँ इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-1 में पति-पत्नी ने अचानक खुदकुशी कर ली | उन्होंने जरा भी नहीं सोचा की उनके नौ महीने के बच्चे का क्या होगा ? यह बच्चा घर में अकेला मिला | पुलिस हैरत में है कि आखिर पढ़े लिखे दंपति ऐसा कदम कैसे उठा सकते है | पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | सीन ऑफ़ क्राइम के मुताबिक पत्नी पल्लवी ने ड्राइंग रूम में और पति निखिल ने बेडरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की | 

पुलिस ने बताया कि इस दंपति ने शायद मौत के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी | जानकारी के मुताबिक पल्लवी ने आत्महत्या से पहले ग्रेटर नोएडा में अपनी बहन को सुबह करीब 4 बजे व्हाट्सऐप मैसेज किया था | उसने मैसेज में लिखा कि ‘घर में बाबू अकेला है आकर देख ले | पल्लवी की बहन ने जब मैसेज पढ़ा तो उसने फ़ौरन अपनी बहन और जीजा को फ़ोन किया | लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला | मामले की सूचना पुलिस को दी गई | पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | जांच में जुटी पुलिस ने दोनों पति -पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा | 

ये भी पढ़े : पति -पत्नी और वो, दाम्पत्य जीवन में अचानक दो महिला मित्रों की दोस्ती फिर रंग लाई, ‘मुझे सपना से प्यार है’, कहकर शादी के 10 दिन बाद पत्नी ने पति को छोड़ा, हैरत में पति और उसके परिजन, कहा – जब ऐसा ही था तो शादी कर उनके बेटे का जीवन क्यों बिखेरा ?

बताया जाता है कि निखिल प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है | जबकि पल्लवी ने साल पहले अपनी जॉब छोड़ दी थी | पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने दोनों को कभी लड़ते झगड़ते नहीं देखा | ख़ासतौर पर बीती रात | पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में क्या वजह रही कि उन्हें आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना पड़ा, इसका पता लगाया जा रहा है | पुलिस के मुताबिक अभी तक की जाँच में सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है | पुलिस को अंदेशा है कि दोनों किसी परेशानी में तो नहीं थे | फ़िलहाल तफ्तीश जारी है |