Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeपुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कॉल गर्ल का मोबाइल लगा घन...

पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कॉल गर्ल का मोबाइल लगा घन घनाने, प्लीज़ ‘मेरा नाम मत ले लेना’, पुलिस कर्मियों ने जब कॉल गर्ल का फ़ोन रिसीव किया तो हैरत में, कई अफसरों ने ऑनलाइन भरोसा दिलाया, चिंता ना करों हम तुम्हारे साथ, बस नाम ना लेना

पटना / आधा दर्जन कॉल गर्ल पुलिस के हत्थे चढ़ गई | उन्हें थाने लाया गया | कुछ देर तक थाने में सब कुछ सामान्य रहा | लेकिन जैसे ही कॉल गर्ल के धर दबोचे जाने की सूचना लोगों तक पहुंची कॉल गर्ल के मोबाइल से लेकर थाने का फ़ोन अचानक घन घनाने लगा | फ़ोन करने वाले कॉल गर्ल को अपनी करीबी बता कर बात करवाने की कवायत में जुटे रहे |

थाने के फ़ोन पर जब पुलिस कर्मियों ने कॉल गर्ल की बात कराई तो फ़ोन करने वाले शख्स यही गुहार लगाते रहे कि प्लीज चाहे कुछ हो जाये हमारा नाम नहीं लेना | इस दौरान कई अफसरों ने भी फ़ोन कर कॉल गर्ल की हौशला अफजाई की कि चिंता ना करे, जल्द छुड़ाने की व्यवस्था होगी | बस नाम ना लेना |

इस तरह के फ़ोन सुनकर पुलिस भी हैरत में थी | दिलचस्प बात यह है कि जब इस तरह के फ़ोन लगातार कॉल गर्ल को आ रहे थे तो रिंगटोन के शोर से उन्हें फ़ोन बंद करने की हिदायत दी गई थी | जैसे ही उनका मोबाइल बंद हुआ वैसे ही थाने की घंटी घन घना उठी | दरअसल बिहार की राजधानी पटना में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने एक इंजीनियर समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है | इसमें आधा दर्जन कॉल गर्ल है | मामला पटना के किदवईपुरी इलाके का है | यहाँ पुलिस ने पहले जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है |

पुलिस ने जब कॉल गर्ल के मोबाइल खंगाला तो कई ऐसी अफसरों का नंबर नजर आया, जिन्हे वो सलाम भी ठोकते थे | दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर नंबर कोड वर्ड में फीड थे | इसमें एक नामी गिरामी डॉक्टर का भी फोन आया | उस महिला के फोन में यह नंबर डॉक्टर बी के नाम से सेव था | डॉक्टर साहब भी कह रहे थे कि प्लीज मेरा नाम मत बताना |

पटना के बोरिंग रोड समेत कई इलाकों में इन दिनों जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है | पुलिस ने सेक्स रैकट चलाने वाले गिरोह के लिए जाल बिछाया था | पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी के धंधे और ग्राहकों में कई प्रभावशील लोग शामिल है | उसने बताया कि वेबसाइट के जरिए तमाम ग्राहक कॉल गर्ल के संपर्क में आते थे |

ये भी पढ़े : कोलकाता के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का नाम शीर्ष पर, मचा हंगामा, इस घटना से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर उठने लगे सवाल

पुलिस के मुताबिक व्हाट्स ऐप पर ही पूरी बात होती थी और लड़की की तस्वीर भी ग्राहकों को दिखाई जाती थी | गूगल पे या फिर पेटीएम के जरिए ग्राहकों से यह गिरोह पहले ही 7 हजार से लेकर 45 हजार तक मोटी रकम वसूल लेता था |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img