रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षा सत्र 2010 – 20 को समया अवधि से डेढ़ माह पूर्व बंद कर दिया गया था । जिसके बाद शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थी। जिसके चलते छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देते हुए कक्षा प्रगति करा दी गई । वहीं छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के तहत तीस जून तक सभी शिक्षण संस्थाओं को अवकाश घोषित की गई है ।
ये भी पढ़े : दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 85 लाख के पार, अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत
लेकिन बितें दिनों अचानक जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा के द्वारा 16 जून से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश बाद शिक्षकों को हलाकान होना पड़ा। वहीं इस आदेश के बाद संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर जगदलपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा को शासन के आदेश के विपरीत आदेश पारित करने को लेकर नोटिस के साथ जवाब तलब किया गया है । दुसरी ओर शिक्षक संघ द्वारा भी नाराज़गी व्यक्त करते उक्त आदेश को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है ।