पड़ोसन को घर बुलाकर पत्नी ने अपने ही पति से करवाया  रेप , पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

0
23

अंबिकापुर / आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी लेकिन छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक महिला ने अपने ही पति से पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला का रेप करवा दिया | मामला मणिपुर चौकी इलाके है |  मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |  

एडिशनल एसपी ओम चंदेल के मुताबिक मणिपुर चौकी क्षेत्र के बिलासपुर चौक निवासी आरोपी महिला नगर सैनिक रामकली सिंह ने पड़ोस में रहने वाली महिला को अपने पास यह कहकर बुला लिया कि उसके घर में कोई नहीं है, इसलिए उसे अकेले रहने में डर लग रहा है | चूकिं उसकी पड़ोस में रहने वाली महिला उससे  अच्छी तरह से परिचित थी | लिहाजा उसने इसके लिए हामी भर दी | लेकिन  जैसे ही महिला घर पहुंची तो साजिश के तहत पूरे घर की लाइट बंद कर दी गई | इस बारे में पड़ोसन ने जब उससे पूछा तो लाइट गोल होने का बहाना बना दिया | जबकि पति-पत्नी दोनों ने राजिश के तहत लाइट बंद की थी |

पड़ोसी महिला के घर के अंदर प्रवेश करते ही आरोपी सुरेश परमार उसे पीछे से पकड़ लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया | इसमें आरोपी की पत्नी ने भी उसका पूरा साथ दिया | घटना के बाद पीड़िता ने मणिपुर चौकी में आरोपी दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | इस पर पुलिस ने रामकली सिंह और उसके पति सुरेश परमार के खिलाफ 376, 342 ,354, 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर भेज दिया है | वही आरोपी महिला नगर सेना में कार्यरत है, जिस पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है |