शेर के बाद इस इलाके में जंगली सूअरों का आतंक , दो ग्रमीणों का शिकार , बाल बाल बची जान , ग्रामीण घरों में कैद रहने पर मजबूर  

0
20

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ से 7 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पनियाजोब के घने जंगल मे दो व्यक्ति अपने खेत के कोठार में पैरा रखने गए थे | इस दौरान दोनो व्यक्तियों पर जंगली सूअर ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया । घटना की खबर जैसे ही   ग्रामीणों को लगी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी | सूचना मिलते ही तत्काल उत्तर वन परिक्षेत्र के रेंजर पवन कुमार सहारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे औऱ दोनो व्यक्तियों अपनी गाड़ियों में लेकर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डोंगरगढ पहुचे और घायलों को भर्ती कराया | जहां दोनो व्यक्तियों का डॉ के द्वारा प्राथमिक उचार किया गया |  जिसके बाद दोनो की हालत को देखते हुए दोनों घायल व्यक्तियों को राजनांदगाँव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया  | घायलो में शिव कुमार मंडावी पिता रामेश्वर मंडावी 38 साल और पूनम यादव पिता कैलाश राम यादव 30 साल दोनो पनियाजोब निवासी बताये जा रहे है | 

https://youtu.be/H9TRNF7yW3I

इलाके में जंगली सूअरों के होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है | लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर है | अभी हाल ही में शेर के आतंक से लोगों में काफी भय की स्थिति थी