रायगढ़। छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं तो खुल चुकी है, लेकिन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को अभी भी बंद रखा गया है। लिहाजा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में पढ़ई तुंहर पारा के जरिये बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। शिक्षा विभाग ने अब गरमी के मद्देनजर रखते हुए पढ़ई तुंहर पारा कक्षाओं के संचालन में बदलाव किया है। अब जिले में पढ़ई तुंहर पारा स्कूल का संचालन सुबह के वक्त किया जायेगा।
कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। अब कक्षाओं का संचालन सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक ही किया जायेगा। हालांकि शिक्षकों को स्कूलों में 12 बचे तक उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इस दौरान पढ़ाई से अतिरिक्त जो भी काम है वे कार्य पूरे किए जाएंगे।