रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अपनी पूरी रफ़्तार में है , जानकारों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि सितंबर अक्टूबर माह में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलेगा | उनकी चेतावनी सच साबित हो रही है | राज्य में सोमवार सुबह आठ बजे तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45263 पहुंच गया है | इसमें 23685 एक्टिव केस और 21198 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके है | जबकि मरने वालों अधिकृत आंकड़ा 380 है | चौकाने वाली बात यह है कि अकेले रायपुर में रोजाना औसतन 25 मरीज दम तोड़ रहे है |
अधिकारियों के मुताबिक बीते तीन दिनों से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ने लगा है | कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मरने वाले मरीजो का अंतिम संस्कार किया जा रहा है | इसके लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है | अंतिम संस्कार में जुटे प्रशासनिक अमले के नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य के मुताबिक बीते सात दिनों में उनके अमले ने 92 शवों का अंतिम संस्कार किया था |
लेकिन पिछले तीन दिनों में उनके अमले ने 77 शवों का अंतिम संस्कार किया | उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों से मरने वालों का आंकड़ा औसतन 25 से ऊपर चला गया है | इसके चलते शवों के अंतिम संस्कार के लिए पेंडिंग प्रकरण भी बढ़ रहे है | उन्होंने बताया कि रायपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत रोजाना 10 शमशान घाटों , 03 मुस्लिम कब्रिस्तान और एक क्रिश्चियन कब्रिस्तान में शवों का तांता लगा हुआ है |
पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत रायपुर के मूल निवासियों का ही अंतिम संस्कार रायपुर में किया जा रहा है | जबकि बाहरी जिलों के मरीजों की मौत के बाद उनके शवों को प्रशासनिक टीम संबंधित जिलों के अफसरों को सौंप रही है | ताकि उन शवों का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में किया जा सके | उनके मुताबिक प्रशासनिक अमला चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार में जुटा हुआ है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात तक रायपुर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब तक 200 पहुँच गई है | बीते चौबीस घंटे में अकेले रायपुर में 24 मौत हुई है | मौतों में भी एक तथ्य अहम है कि 24 में से 18 लोग पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे | सभी को डायबटीज और उच्च रक्तचाप की समस्या थी | कोरोना के इलाज से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि हाइपरटेंशन और डायबटीज के मरीजों को अभी बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है |
छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से औसतन सवा से ढाई हजार के बीच नए मरीज सामने आ रहे है | रविवार को 2100 नए संक्रमित सामने आए | इसमें सर्वाधिक 711 रायपुर जिले के है |