रायपुर में अस्पतालों और ICU के फूल होने के बाद अब श्मशान घाट भी फूल, रोजाना 25 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन को करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अपनी पूरी रफ़्तार में है , जानकारों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि सितंबर अक्टूबर माह में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलेगा | उनकी चेतावनी सच साबित हो रही है | राज्य में सोमवार सुबह आठ बजे तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45263 पहुंच गया है | इसमें 23685 एक्टिव केस और 21198 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके है | जबकि मरने वालों अधिकृत आंकड़ा 380 है | चौकाने वाली बात यह है कि अकेले रायपुर में रोजाना औसतन 25 मरीज दम तोड़ रहे है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

अधिकारियों के मुताबिक बीते तीन दिनों से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ने लगा है | कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मरने वाले मरीजो का अंतिम संस्कार किया जा रहा है | इसके लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है | अंतिम संस्कार में जुटे प्रशासनिक अमले के नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य के मुताबिक बीते सात दिनों में उनके अमले ने 92 शवों का अंतिम संस्कार किया था |

लेकिन पिछले तीन दिनों में उनके अमले ने 77 शवों का अंतिम संस्कार किया | उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों से मरने वालों का आंकड़ा औसतन 25 से ऊपर चला गया है | इसके चलते शवों के अंतिम संस्कार के लिए पेंडिंग प्रकरण भी बढ़ रहे है | उन्होंने बताया कि रायपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत रोजाना 10 शमशान घाटों , 03 मुस्लिम कब्रिस्तान और एक क्रिश्चियन कब्रिस्तान में शवों का तांता लगा हुआ है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत रायपुर के मूल निवासियों का ही अंतिम संस्कार रायपुर में किया जा रहा है | जबकि बाहरी जिलों के मरीजों की मौत के बाद उनके शवों को प्रशासनिक टीम संबंधित जिलों के अफसरों को सौंप रही है | ताकि उन शवों का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में किया जा सके | उनके मुताबिक प्रशासनिक अमला चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार में जुटा हुआ है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात तक रायपुर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब तक 200 पहुँच गई है | बीते चौबीस घंटे में अकेले रायपुर में 24 मौत हुई है | मौतों में भी एक तथ्य अहम है कि 24 में से 18 लोग पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे | सभी को डायबटीज और उच्च रक्तचाप की समस्या थी | कोरोना के इलाज से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि हाइपरटेंशन और डायबटीज के मरीजों को अभी बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से औसतन सवा से ढाई हजार के बीच नए मरीज सामने आ रहे है | रविवार को 2100 नए संक्रमित सामने आए | इसमें सर्वाधिक 711 रायपुर जिले के है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का कहर, जारी है मौतों का सिलसिला, एक दिन में 24 मरीजों की मौत, 2100 नए संक्रमित आये सामने, एक्टिव केस का आंकड़ा 23 हज़ार पार