चक्रवात तूफान ‘निवार’ के तबाही के बाद चमकी ग्रामीणों की किस्मत, समुद्र के किनारे पर छोटे – छोटे टुकड़ों में बिखरा मिला सोना…

0
5

उप्पदा / दक्षिण भारत में आए ‘निवार’ चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई है | सरकार और लोगों की सावधानी की वजह से इससे किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। इसी बीच आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक छोटे से समुद्र तटीय गांव उप्पदा में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहाँ पर समुद्री तट पर मछली पकड़ने गए कुछ मछुआरों को रेत में सुनहरे मोतियों की तरह दिखने वाले सोने के टुकड़े मिले हैं। जिसके बाद आस-पास के इलाकों में समुद्र किनारे सोना मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई।

भारी बारिश और ठंड के बावजूद भारी संख्या में वहां लोग इकट्ठे हो गए। समुद्री तटों पर उमड़ी लोगों की भीड़ में ज्यादातर यू कोठापल्ली ब्लॉक के उप्पाडा और सुरदापेटा गांव के लोग थे, जो सोना पाने की उम्मीद में वहां पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि समुद्र के किनारे मिले मोतियों जैसे सोने के टुकड़ों की कीमत सैकड़ों रुपये में है। यह मामला पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाड का बताया जा रहा है। 

अधिकारी ने बताया कि 4-5 मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समुद्र तट पर आए थे, जिन्हें रेत में सोने के टुकड़े मिले थे। सोने की तलाश में समुद्र तट पर पहुंचे बाकी लोगों में से कुछ को टुकड़े मिल गए। अधिकारी ने आशंका जताई है कि समुद्र किनारे मिले सोने के टुकड़े तट पर स्थित घरों और मंदिरों के हो सकते हैं, जहां पिछले महीने भारी बारिश की वजह से तबाही मची थी। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि ये टुकड़े बारिश में बहकर यहां पहुंचे होंगे। 

ये भी पढ़े : भारतीय  टेलिकॉमटॉक कंपनी एयरटेल अपनें ग्राहकों के लिए लाई  धमाकेदार ऑफर, फ्री में दे रही है 5GB इंटरनेट डेटा, ऐसे उठा सकतें है लाभ