देश में लॉकडाउन में रियायत और शराब दुकान खोलने के बाद संक्रमितों के ग्राफ में तेजी से इजाफा , अब तक 52345 संक्रमित, 1702 की मौत , कही हम सामुदायिक संक्रमण की ओर तो नहीं बढ़ रहे ? सरकार ध्यान दे   

0
12

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में लॉकडाउन में मिली रियायत और शराब दुकान खोलने के बाद संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पहली बार एक दिन में 3875 नए मरीज सामने आए हैं। सर्वाधिक 194 लोगों की जान भी गई। राहत की खबर यह है कि एक दिन में 1,399 मरीज ठीक हुए। जबकि एक दिन बाद अर्थात बुधवार तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52345 हो गई है। जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 15 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1702 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से मात्र दो दिन अर्थात पांच और छह मई से संक्रमण में तेजी सामने आ रही है |  

 दरअसल 4 मई की सुबह से कई राज्यों में शराब दुकानें खोल दी गई है | यहां भारी भीड़ जुट रही है | सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ना सार्वजिनक हो गया है | हालात संभले नहीं संभल रहे है | कई राज्यों ने शराब दुकान खोलने के लिए ऐसी रूचि दिखाई की 12 घंटे तक शराब की बिक्री जारी रही | इस दौरान बेकाबू भीड़ ने ना केवल लॉकडाउन में मिली रियायत का भरपूर फायदा उठाया , बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डाली | तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण के शिकार लोगों की केस हिस्ट्री से साफ़ होगा कि वे कहां संक्रमित हुए है |   

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय केे संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब संक्रमण देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक फैल चुका है। यहां मरीजों की संख्या 52345 हो गई है। इसमें 15 हजार मैरिज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 28.17% हो गया है। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 3,597 नए मरीज मिले थे। वहीं, 179 लोगों की मौत हुई थी। देश में फिलहाल 33 हजार सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतों से संक्रमण के प्रसार को लेकर आशंका बढ़ गई है कि क्या वायरस का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है? स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने न इसे माना और न ही इनकार किया। लिहाजा जानकार अंदेशा जाहिर कर रहे है कि लॉकडाउन में रियायत पर फौरन पुनर्विचार होना चाहिए |