प्रभारी मंत्री के अनुमोदन बाद होगी गौठान जै विविध प्रबंधन समितियों का गठन, कांग्रेस जोन वार बैठक कर समिति गठित की प्रचार प्रसार में लगी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व हरीश कवासी के नेतृत्व में अब तक आधे दर्जन बैठक जिले में सम्पन्न

0
8

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / गौठानों के बेहतर क्रियान्वयन व जै विविध प्रबंधन समितियों के गठन को लेकर कांग्रेस जोन वार लगातार बैठकें कर रही हैं । ग्रामीण आंचलिक गाँवों में रोजगार दिलाने तथा गौठानों को जोड़कर हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के गोधन न्याय योजना की शुरुआत भूपेश सरकार ने की । अब इसके बेहतर क्रियान्वयन को लेकर गौठानों व जै विविध प्रबंधन समितियों का गठन किया जा रहा है ।

जिसमें गौठान समिति के रूप में बारह सदस्यीय टीम अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ होगी। तो वहीं जै विविध प्रबंधन समिति के तौर सात सदस्यीय समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ होगी। नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायत वार इस समिति को पृथक पृथक जिले के प्रभारी मंत्रियों का अनुमोदन पश्चात समिति गठित होगी। जिसके बाद इन समितियों के निगरानी में आगे का क्रियान्वयन बेहतर रूप में होगी। इसकी प्रचार-प्रसार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वरी बघेल के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व आला पार्टी संगठन के नेताओं का लगातार जिले में बैठकों का दौर जारी है । बितें दिनों सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लाॅक व कोंटा ब्लाॅक के दोरनापाल कोंटा में बैठकर इसकी जानकारी दी गई।

इस दौरान गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपये प्रतिकिलो गोबर खरिदने तथा गौठानों के बेहतर क्रियान्वयन तथा स्व-सहायता समूहओं के माध्यम से हर आंचलिक ग्रामीण परिवारों में आय का साधन बनाना है । इस दौरान नेताओं ने गौठानों में गायों का संरक्षण करना ही नहीं गोधन न्याय योजना से जैविक खाद्य को बढ़ावा देना रासायनिक खाद्यों से मुक्ति दिलाना प्रमुख कहा है । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश्वरी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर भी बल दिया।

ये भी पढ़े : जिला मुख्यालय के एक छोर से दुसरे छोर तीन किलोमीटर चौक चौराहों में व्यापारियों से चर्चा करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ़्लैग मार्च कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आमजनों से कोरोना चेन को तोड़ने किया अपील

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन कोंटा नगर पंचायत अध्यक्ष मौसम जया दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष माडवी बबीता जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश उपाध्यक्ष माड़वी देवा कोंटा दोरनापाल ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर पांडे सुरेश सिंह चौहान सहित कांग्रेस संगठन पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।