Friday, September 20, 2024
HomeNationalअमेरिका को संजीवनी बूटी देने की घोषणा के बाद भारत को लेकर बदले ट्रंप के...

अमेरिका को संजीवनी बूटी देने की घोषणा के बाद भारत को लेकर बदले ट्रंप के सुर,पीएम मोदी की शान में गढ़े कशीदे, कहा- प्रधानमंत्री मोदी महान और बहुत अच्छे नेता हैं, उधर मोदी मौन 

दिल्ली वेब डेस्क / बुधवार को वॉइट हॉउस में एक बुलेटिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को महान बताया है। ट्रंप ने कहा, भारत ने देशहित के लिए दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। ट्रंप ने कहा, भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन डोज खरीदी है। इससे लोगो की जान बच सकेगी | कोरोना संक्रमण पर भी काबू पाया जा सकेगा | 

दरअसल भारत के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगाते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने में जरा भी देरी नहीं की है। मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के एक बयान के बाद ट्रंप के मुँह से निकला कि मोदी महान हैं, वह बहुत अच्छे नेता हैं।

ट्रंप ने अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज से भी बातचीत के दौरान कहा- नरेंद्र मोदी ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मामले में हमारी मदद की है, वह काफी अच्छे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई दवाइयां मंगवा रहे हैं। इसमें भारत में बनाई जाने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाइयां भी शामिल है। इसे लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत में कहा कि भारत से अभी बहुत अच्छी चीजें आनी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन डोज खरीदी है। ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से पूछा था क्या वो हमें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाइयां देंगे? वो शानदार थे। 

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भारत में मलेरिया के इलाज की दवा है। भारत में मलेरिया के मामले हर साल बड़ी संख्या में आते हैं और यही वजह है कि भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक है। ये दवा इस वक्त एंटी-वायरल के रूप में इस्तेमाल हो रही है।

मंगलवार को ही भारत ने मानवीय आधार पर इस पर से प्रतिबंध हटाया था | हालांकि 
सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात को आंशिक तौर पर प्रतिबंध से हटाया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार ने मानवीय आधार पर यह फैसला लिया है। ये दवाएं उन देशों को भेजी जाएंगी जिन्हें भारत से मदद की आस है। हालांकि घरेलू जरुरतें पूरी होने के बाद स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर निर्यात किया जाएगा। 

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की बढ़ती संख्या के बीच उनके इलाज के लिए इस दवा के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से भारत के रुख को लेकर सख्ती दिखाई थी | ट्रंप ने कहा था कि, ‘मुझे हैरानी होगी अगर वह (ऐसा) करेंगे, क्योंकि आप जानते हैं कि भारत का अमेरिका के साथ व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।’ ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार नियमों का फायदा उठा रहा है, और ऐसे में अगर नई दिल्ली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को रोकता है, तो उन्हें हैरानी होगी।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img