प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद फ़्लैट की दीवार में चुनवा दिया प्रेमी ने, पांच साल तक लिविंग रिलेशन में रहने के बाद जब महिला ने शादी के लिए डाला दबाव तो कर दी हत्या, पुलिस ने शव को फ्लैट की दीवार से निकाला बाहर, आरोपी हिरासत में

0
10

पालघर / महाराष्ट्र का पालघर जिला साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है। लेकिन एक ताजा मामले में, यहाँ एक प्रेमिका को उसके प्रेमी ने हत्या कर फ़्लैट की दीवार पर चुनवा दिया। इस महिला की गुमशुदगी के बाद घटना का खुलासा हुआ। इस महिला की हत्या के आरोप में 30 वर्षीय उसके प्रेमी को गिरफ्तार गया किया है। पालघर जिले की पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि यह शख्स पांच साल से अधिक समय तक इस महिला के साथ रिलेशनशिप में रहा। लेकिन जब महिला ने उससे शादी के लिए कहा, तो कथित तौर महिला की हत्या कर उसके शव को अपने फ्लैट की दीवार में छिपा दिया था।

पुलिस के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका के बीच लिविंग रिलेशन के चलते 32 वर्षीय यह महिला शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, जबकि प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था। वो ऐसे ही आगे जिंदगी काटने पर जोर दे रहा था। पुलिस के मुताबिक कई महीनों से यह महिला गायब थी। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को प्रथम दृष्टया अनुमान है कि महिला की हत्या पिछले वर्ष अक्तूबर में की गई थी।

उसका कंकाल जिस स्थिति में वनगांव स्थित आरोपी के फ्लैट से बरामद हुआ, उसे देखकर यही नजर आ रहा है।पुलिस के मुताबिक महिला अंतिम बार, 21 अक्तूबर को आरोपी के साथ नजर आई थी। लिहाजा इसी आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान वो पुलिस को भी गुमराह करने से भी नहीं चूका। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका गुजरात के वापी गई हुई है।

कई दिनों तक वो पीड़ित महिला के परिजनों समेत पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर वो टूट गया। पालघर पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : वैक्सीन लगने के बाद भी रहना होगा सतर्क, दो गज दूरी, मास्क जरुरी के साथ बरतनी होंगी ये सावधानियां, तभी कोरोना वायरस से होगा बचाव