सोनाक्षी सिन्हा के बाद बॉलीवुड के इन स्टार्स ने ट्विटर को कहा बाय-बाय, जानें वजह, ट्वीट में लिखी ये बड़ी बात  

0
22

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है | एक तरफ नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है तो दूसरी तरफ इन स्टारकिड्स को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है | सुशांत के फैंस सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स नेपोटिज्म को लेकर कई सितारों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं | ऐसा लग रहा है कि अब बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल से बचने का रास्ता मिल गया है। शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा के बाद कई स्टार्स ने ट्विटर छोड़ने का फैसला कर लिया। ताजा जानकारी के मुताबिक सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और अभिनेता जहीर इकबाल ने भी अब ट्विटर छोड़ने की घोषणा कर दी है।

आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज’

https://www.instagram.com/p/CBqStXwHnpS/?utm_source=ig_embed

सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म नोटबुक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जहीर इकबाल ने भी ट्विटर छोड़ दिया है। उन्होंने भी अपने आखिरी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘अलविदा ट्वीटर’।

https://www.instagram.com/p/CBqTgGGJX7-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान करते हुए लिखा था, ‘अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना। ट्विटर इन दिनों कुछ ऐसा ही बन चुका है। इसलिए मैं अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं। बाय, पीस आउट।’

https://www.instagram.com/p/CBp5HA5AcpP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

साकिब सलीम ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग दृष्टिकोणों को समझने का एक बड़ा मंच था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए।’

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1274295075317542913

गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं | कई कलाकारों ने बॉलीवुड में चल रहे भाई भतीजावाद पर उंगली भी उठाई | कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों ने बताया कि उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है | इस दौरान इन बॉलीवुड स्टार्स को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है |