सिर मुंडाते ही पड़े ओले, शादी के बाद दामाद की ससुर ने की जमकर धुलाई, टूटे-फूटे मुंह-हाथ लेकर पहुंचा थाने, मामला दर्ज

0
9

रायपुर / पुरानी कहावत है , सिर मुंडाते ही पड़े ओले | यह कहावत रायपुर के एक शख्स पर खरी उतरी | इस शख्स ने राजिम के आर्य समाज मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली | इस शादी की खबर जब लड़की के परिजनों के कानों पर पड़ी तो उन्होंने फौरन मंदिर का रुख किय | लेकिन जब तक देर हो चुकी थी | उनकी बेटी अपने पति के साथ मंदिर के करीब ही नजर आई | उधर प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता ने आव देखा ना ताव , फौरन दामाद की पिटाई कर दी। उधर नाते रिश्तेदारी के चलते दामाद पिटता रहा | जमकर हुई धुलाई में उसका शरीर कई जगह से टूट फूट चूका था | आखिरकर उसने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई | नए नवेले दामाद की हालत देखकर पुलिस ने उसे फौरन अस्पताल भेजा | मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया |

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के मगरलोड के ग्राम बेलोरा की रहने वाली पुष्पांजली नामक युवती ने गोबरा नवापारा के रहने वाले जीवन यादव के साथ प्रेम-विवाह किया था | इस विवाह को लेकर दोनों ने घर वालों ने नाराजगी जाहिर की थी | लिहाजा इस दंपत्ति ने परिवार की मर्जी के बगैर शादी करने का निर्णय लिया | उन्होंने राजिम के संयोग आर्य समाज मन्दिर में जाकर शादी की | शादी के बाद विवाह प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही जीवन मंदिर से बाहर निकला , वैसे ही वहां पुष्पांजली के पिता और अन्य परिजन आ धमके।

पुष्पांजली और जीवन के विवाह सम्पन्न होने की जानकारी मिलते ही पुष्पांजली के पिता कृष्णा साहू अपना आपा खो बैठे | उन्होंने बेटी-दामाद दोनों को जमकर फटकार लगाई | इस बीच वे इतने आगबबूला हो गए कि दामाद जीवन के साथ मारपीट करने में पीछे नहीं रहे | मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया।

ये भी पढ़े : शादी से ठीक 3 दिन पहले थाने जा पहुंची ‘दुल्हन’, डॉक्टर दूल्हे और उसके माता पिता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, दिलेर दुल्हन को इस वजह से उठाना पड़ा ये कदम…..