सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
58

सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा कि मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था. ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हडकंप मच गया. वहीं आनन फानन में किंग खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची हैं. दरअसल पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर रवाना हो गई. फिलहाल आगे की जांच जारी है।