रिलायंस जियो  सस्ते डेटा और सस्ते मोबाइल के बाद अब सस्ते लैपटॉप JioBook  लाने की तैयारी में कंपनी, इन फीचर्स के होने की है संभावना, जाने पूरा डिटेल्स 

0
13

टेक  / Reliance Jio सस्ते डेटा और सस्ते मोबाइल के बाद अब सस्ते लैपटॉप भी लाने की तैयारी में है |  कंपनी ने इसे JioBook नाम दिया है |  रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी JioBook पर काम भी कर रही है |  ये लैपटॉप फोर्क्ड एंड्रॉयड बिल्ड पर बेस्ड होगा |  जिसे JioOS के साथ डब किया जा सकता है |  ये फर्मवेयर Jio ऐप्स के साथ आ सकता है |  JioBook में 4G LTE का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है | हालांकि लैपटॉप की कीमत और लॉन्च डिटेल अभी पता नहीं चली हैं |  बजट लैपटॉप खरीदने की इच्छा रखने वाले यूजर्स लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. रिलायंस जियोबुक की संभावित फीचर्स पर आइए एक नजर डालते हैं | 

लैपटॉप गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित हो सकता है | इसके एंड्रॉयड के फोर्क्ड वर्जन से संचालित होने की संभावना है जिसको जियो, “JioOS” कह सकता है |   जियो का प्रोटोटाइप लैपटॉप वर्तमान में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 (sm6125) 11 एनएम प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी 2019 की शुरुआत में घोषणा की गई थी | 

ये भी पढ़े : भारत सरकार का बड़ा फैसला :मोटर वाहनों में अब बढ़ेगी सुरक्षा, 1 अप्रैल से और सेफ हो जाएगी आपकी कार, गाड़ी बनाने के नियम में बड़े बदलाव का ऐलान, कारों में आगे की दोनों सीटों के लिए एयरबैग अनिवार्य, पुरानी गाड़ियों के मालिकों को 31 अगस्त तक की मोहलत

4G LTE सपोर्ट
क्वालकॉम 665 प्रोसेसर में बिल्ट-इन 4G एलटीई मॉडम-स्नैपड्रैगन एक्स 12 है. इससे जियोबुक को रिलांयस 4G नेटवर्क से सेलुलर कनेक्टिविटी प्रदान करने की संभावना है | इसकी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए चीन स्थित ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की पार्टनशिप हो सकती है. ब्लूबैंक एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो मोबाइल डिवाइस बनाती है और थर्ड-पार्टी के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करती है | ब्लूबैंक उन उत्पादों पर काम करता है जो KaiOS चलते हैं. इसके विकसित डिवाइस की लिस्ट में जियोफोन की तस्वीरें भी हैं | रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लैपटॉप में 1366 × 768 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले हो सकता है | साथ ही इसमें JioStore, JioMeet और JioPages जैसे ऐप आने की संभावना है. इसमें Microsoft Teams, Office और Microsoft Edge जैसे ऐप भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्रन मेनन के साथ अन्य जजों ने बिलासपुर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में लगवाया कोविड-19 टीका

2GB और 4GB रैम ऑप्शन
ब्लूबैंक ने कथित तौर पर डेवलपमेंट के समय जियोबुक के कई मॉडल का टेस्ट किया जिसमें 2GB LPDDR4X RAM के साथ 32GB eMMC स्टोरेज और 4GB LPDDR4X RAM और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज वाले मॉडल शामिल हैं |  लैपटॉप में वीडियो आउटपुट के लिए एक मिनी एचडीएमआई कनेक्टर होने की संभावना है | वाईफाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, एक थ्री एक्सिस एक्सीलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप हो सकती है |