रायपुर / छत्तीसगढ़ में कई पढ़े लिखे लोग ठगी का शिकार हुए है | इस बात से वाकिफ एक बेरोजगार युवक ने सोचा कि क्यों न राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बेवकूफ बनाकर उनसे कुछ ना कुछ वसूल लिया जाए | लिहाजा इस शख्स ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर कवासी लखमा को धमकाया और उनसे दो लाख रुपयों की मांग की | लेकिन कवासी लखमा भी ठहरे खाटी गुरु ,,,,,, उन्होंने भी इस सीबीआई अफसर को सबक सीखाने की ठान ली | मामले की FIR दर्ज कराने के बाद उन्होंने इस सीबीआई अफसर को ठिकाने लगाने की ठान ली | कवासी लखमा ने इस शख्स को हवालात की सैर कराने के बाद ही दम लिया | आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता पड़ा कि उसने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर मंत्री कवासी लखमा को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की थी | लेकिन खुद चढ़ गया पुलिस के हत्थे | रायपुर पुलिस ने आरोपी को हिमाचल प्रदेश के शिमला में दबिश देकर धर दबोचा | इस दौरान आरोपी शिमला में बर्फ़बारी का लुफ्त उठा रहा था | उसने पुलिस को बताया कि आबकारी मंत्री के अनपढ़ होने की बात जब उसे पता चली तो उसने उन्हें ठगने की योजना तैयार की |
मंत्री कवासी लखमा को फोन पर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धमकी देने वाले आरोपी अंकुश शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है | आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीबीआई का अधिकारी बनकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर राजधानी रायपुर लाया गया | आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ लोगों से उसने सुन रखा था कि मंत्री कवासी लखमा अनपढ़ है। उसने सोचा कि उन्हें बेवकूफ बनाकर वह कुछ पैसे कमा सकता है। इसी वजह से उसने सीबीआई का अधिकारी बनकर कवासी लखमा और उनके पीएसओ को लगातार फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया और दो लाख रुपए की मांग करने लगा। पुलिस ने बताया की युवक का नाम अंकुश शर्मा है | फ़िलहाल आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है | पुलिस ने अंकुश शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया | जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया |