Site icon News Today Chhattisgarh

महाराष्ट्र में पालघर के बाद अब नांदेड़ में दो साधुओं की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी, गुस्से में संघ समाज, बीजेपी का उद्धव सरकार पर हमला, कहा- कानून व्यवस्था संभालने में सरकार नाकाम

नांदेड़ वेब डेस्क / महाराष्ट्र में नांदेड़ के उमरी इलाके में दो साधुओं की हत्या हो गयी है | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले है | जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य और भगवान शिंदे नाम के दो साधुओं की आश्रम के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गयी है | पुलिस मामले की जांच में जुट है | हालाँकि हत्यारे उसकी पकड़ से दूर है |

हत्यारों ने बालब्रह्मचारी शिवाचार्य को गला रेतकर मारा है | उनकी लाश बाथरूम के पास मिली है | जबकि उनके सेवादार भगवान शिंदे नाम के शख्स की लाश कुछ दूर मिली है | मौका ए वारदात से पता चलता है कि हत्यारों ने दानपेटी लेकर भागने की कोशिश भी की | लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए |

महाराष्ट्र में इससे पूर्व मुंबई से सटे पालघर में भी 16 अप्रैल की रात 2 साधुओं समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी | इस वारदात में 70 साल के कल्पवृक्षनाथगिरी और 35 साल के सुशीलगिरी नाम के 2 साधु और उनके 32 साल के ड्राईवर नीलेश तेलगडे की हत्या कर दी गई थी | इस सिलसिले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 9 नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था | साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को भी इस मामले में लापरवाही बरतने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने सस्पेंड कर दिया था |

उधर पालघर के बाद नांदेड़ में साधुओं की हत्या से संत समाज आहत है | आदियोगी गौतम स्वामी ने महाराष्ट्र सरकार से हत्यारे को जल्द पकड़वाने की मांग की है | इधर बीजेपी नेता राम कदम ने साधुओं की हत्या पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है |

Exit mobile version