महाराष्ट्र में पालघर के बाद अब नांदेड़ में दो साधुओं की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी, गुस्से में संघ समाज, बीजेपी का उद्धव सरकार पर हमला, कहा- कानून व्यवस्था संभालने में सरकार नाकाम

0
10

नांदेड़ वेब डेस्क / महाराष्ट्र में नांदेड़ के उमरी इलाके में दो साधुओं की हत्या हो गयी है | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले है | जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य और भगवान शिंदे नाम के दो साधुओं की आश्रम के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गयी है | पुलिस मामले की जांच में जुट है | हालाँकि हत्यारे उसकी पकड़ से दूर है |

हत्यारों ने बालब्रह्मचारी शिवाचार्य को गला रेतकर मारा है | उनकी लाश बाथरूम के पास मिली है | जबकि उनके सेवादार भगवान शिंदे नाम के शख्स की लाश कुछ दूर मिली है | मौका ए वारदात से पता चलता है कि हत्यारों ने दानपेटी लेकर भागने की कोशिश भी की | लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए |

महाराष्ट्र में इससे पूर्व मुंबई से सटे पालघर में भी 16 अप्रैल की रात 2 साधुओं समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी | इस वारदात में 70 साल के कल्पवृक्षनाथगिरी और 35 साल के सुशीलगिरी नाम के 2 साधु और उनके 32 साल के ड्राईवर नीलेश तेलगडे की हत्या कर दी गई थी | इस सिलसिले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 9 नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था | साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को भी इस मामले में लापरवाही बरतने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने सस्पेंड कर दिया था |

उधर पालघर के बाद नांदेड़ में साधुओं की हत्या से संत समाज आहत है | आदियोगी गौतम स्वामी ने महाराष्ट्र सरकार से हत्यारे को जल्द पकड़वाने की मांग की है | इधर बीजेपी नेता राम कदम ने साधुओं की हत्या पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है |