Friday, September 20, 2024
HomeNational17 मई के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की जगह हॉटस्पॉट पर हो सकता...

17 मई के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की जगह हॉटस्पॉट पर हो सकता है फोकस, आज पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ मंत्रणा, लॉक डाउन फ्री या फोर , फैसला कुछ घंटे बाद 

दिल्ली वेब डेस्क / 17 मई के बाद लॉक डाउन फ्री या लॉक डाउन फोर आज शाम तक इसकी झलक देखने को मिल जाएगी | दरअसल दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये आगे की योजना पर विचार-विमर्श करेंगे | इसके बाद ही आगे की रणनीति साफ़ हो जाएगी | यह लॉकडाउन का तीसरा चरण है | इससे पहले भी मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की थी | लेकिन अब उनका रुख क्या होगा ? इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है | माना जा रहा है कि अब भी कई राज्य इसे बढ़ाने के पक्ष में है | जबकि तेलंगाना पहले ही 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ा चूका है |

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से 17 मई तक लॉक डाउन जारी है। हालांकि इस लॉकडाउन से देश को बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है | कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं। उद्योग धंधे ठप्प है | ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 17 मई के बाद सरकार क्या कदम उठाने वाली है? क्या अब लॉक डाउन को खत्म किया जाएगा या प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे? 

सूत्रों के मुताबिक सरकार अब पूरे जिले या शहर में प्रतिबंध लगाने की जगह केवल हॉटस्पॉट को ही सील करेगी | कोरोना संकट के इस दौर में आर्थिक गतिविधियों को गति देने का यही तरीका जानकार भी बता रहे है | उनके मुताबिक कन्टेंटमेंट जोन के अलावा बाकि जगहों पर आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती है , लेकिन सावधानी के साथ | हालांकि सरकार पहले भी इकॉनमी को रफ्तार देने के लिए कई तरह की ढील दे चुकी है | इसमें निर्माण , मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल समेत अन्य कारोबार शामिल है | कुछ राज्यों ने कोविड – 19 को फैलने से रोकने के लिए बड़े हिस्से में प्रतिबंध लागू किये है | मजदूरों की कमी की वजह से भी कई जगहों पर आर्थिक गतिविधियां शुरू नहीं हो पा रही है | यहां तक कि कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ है |  

पीएम मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे । सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर होने वाली यह बैठक 11 मई को 3 बजे प्रस्तावित है । बैठक का पहला सत्र 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा । दूसरा सत्र 6 बजे से शुरू होगा फिर निष्कर्ष तक बैठक जारी रहेगी ।  

उधर रविवार शाम तक देश में कोरोना के 62939 केस आ चुके है | वही 2109 लोगों ने दम तोड़ दिया है | राहत की बात यह है कि 19358 लोगों को संक्रमण से मुक्ति भी मिली है | इस समय रोज 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है | पिछले पांच दिनों में ही मरीजों का आंकड़ा 40 हजार से 60 हजार तक जा पहुंचा | इसलिए बढ़ाता संक्रमण अब भी केंद्र और राज्य सरकार की चिंता का सबब बना हुआ है | फ़िलहाल देखना होगा कि प्रधानमंत्री अपने अपने मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर क्या फैसला लेते है ?

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img