वायरल डेस्क /
संगीत नाटक अकादमी के ग्रीन रुम का एक वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | इस वीडियों में विश्व विख्यात बांसुरी वादक गुरुजी पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना बांसुरी की धुन छेड़ रहे है , और उस्ताद अनवर खां साहब , सुर में सुर मिला रहे है | इस दौरान तबले पर संगत दे रहे है , अभिषेक मिश्रा | यह जुगलबन्दी श्रोताओं को भावविभोर कर रही है | आप भी देखे , इस वायरल वीडियों को |
