कानपुर के बाद अब बठिंडा में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर लोहे के 9 सरिये बरामद….

0
30

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा, उत्तर प्रदेश के कानपुर और रामपुर के बाद अब पंजाब के बठिंडा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये बरामद हुए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने जानबूझकर साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर सरिये रख दिये या इस घटना के पीछे की वजह कुछ और है. रेलवे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के 3 बजे बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक से माल गाड़ी गुजर रही थी. लेकिन पटरियों के बीचों बीच लोहे के सरिये रखे होने के कारण ट्रैन को कोई सिग्नल नहीं मिला. जांच करने पर ट्रैक के ऊपर लोहे के 9 सरिये बरामद हुए. इस पूरे घटनाक्रम में रेल गाड़ी कुछ घंटे की देरी से आगे बढ़ सकी. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिछले कुछ दिनों से रेलवे ट्रैक पर कुछ ना कुछ मिलने का सिलसिला जारी है. अभी एक दिन पहले ही कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम की गई थी. महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ के चलते हादसा टल गया, उसने तुरंत ट्रेन को रोक दी और इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी. पिछले कुछ दिनों में कानपुर में हुई यह तीसरी घटना थी.

कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश इससे पहले 8 सितंबर को हुई थी, जब रात करीब 8.30 बजे कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश सामने आई थी. प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकरा गई थी. इसके बाद तेज आवाज भी हुई थी. घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी मिला था. मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी.

गुजरात के वडोदरा में भी ट्रेन पलटाने की एक साजिश सामने आई थी. तब सूरत के पास रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई थी. किसी अज्ञात ने फिश प्लेट और चाबी खोलकर अप ट्रैक पर रख दी थी. इससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट की-मैन ने अलर्ट कर दिया था. इसके बाद ट्रैक की जांच की गई थी और पाया गया कि किसी ने रेल को डिरेल करने के लिए यह साजिश रची थी.