कंगना के बाद अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष को भी चाहिए ‘Y’ कैटेगिरी की सुरक्षा, जान को बताया खतरा

0
6

मुंबई / फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। सोमवार को अभिनेत्री और उनके वकील नितिन सुतपुते ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुंबई में मुलाक़ात की। अब आज पीड़िता ने मुंबई के गवर्नर भगत सिंह किशोरी से मुलाकात कर अपने लिए y कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब से उन्होंने अनुराग के खिलाफ केस दर्ज करवाया है तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

एक्ट्रेस के वकील नितिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए इस मुलाकात के बारे में बताया। नितिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पायल घोष और उनके वकील नितिन ने आज 12:30 बजे राजभवन में गवर्नर भगत सिंह किशोर से मुलाकत की। हम उन्हें पायल घोष के लिए Y कैटेगरी सुरक्षा देने के लिए लेटर भेजेंगे, क्योंकि उनके जान को खतरा है’।

Y कैटिगरी की सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं, जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं, जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं।

ये भी पढ़े : ‘India’s Best Dancer’ के सेट पर नोरा फतेही ने ‘बैडमैन’ को क्यू कहा- ‘भइया’

अभिनेत्री ने अनुराग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने यारी रोड आवास पर 2013 में उनके साथ दुष्कर्म किया था। मीडिया इंटरव्यूज़ और सोशल मीडिया में आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री कुछ दिन पहले वर्सोवा पुलिस स्टेशन गयीं, जहां उन्होंने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। उनकी शिकायत के आधार पर अनुराग पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376(1)- यौन दुष्कर्म, 354, 341 और 342 के तहत पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ की गई है।