Site icon News Today Chhattisgarh

जल्द लॉन्च होगा Jiobook!, जियो फोन के बाद एक सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में जुटी कंपनी

Jiobook की लॉन्चिंग का रास्ता साफ होता नजर आता है क्योंकि अब जियोबुक को नया अप्रूवल मिल गया है. रिलायंस जियो का 4जी जियो फोन काफी लोकप्रिय हुआ था, उसके बाद कंपनी ने जियो फोन नेक्स्ट को पेश किया और अब कंपनी किफायती सेगमेंट का लैपटॉप/टैबलेट तैयार कर रही है. इसका नाम जियोबुक होगा.जानकारी के मुताबिक, इसका लैपटॉप यह विंडोज 10 के साथ आने वाला एआरएम लैपटॉप होगा. , जियोबुक बीते कुछ समय से खूब चर्चा में है. फिलहाल एक तथाकथित हार्टवेयर डॉक्यूमेंट सामने आए हैं. यह फोटो सांकेतिक है.

बीते साल नवंबर में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो एक जियो टैबलेट तैयार कर रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकता है कि कंपनी संभवतः 2022 में दो प्रोडक्ट पर से पर्दा उठा सकती है. बताते चलें कि jio स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ही टैबलेट में काम करता है. जियो टैबलेट को गूगल प्लेस्टोर और क्वालकॉम चिपसेट मिल सकती है. जियो टीवी के अलावा में इसमें दूसरी ओटीटी प्लेटफॉर्म भी दिया जा सकता है. इसमें कई स्क्रीन साइज मिल सकते हैं.

Exit mobile version