जांजगीर—चांपा के बाद सांरगढ़ में हथिनी और उसके बच्चे ने मचाया उत्पात, व्यक्ति के शरीर को किए दो टुकड़ों में अलग

0
12

सारंगढ। जांजगीर चांपा में आतंक मचाने के बाद अब मादा हथिनी और उसका बच्चा अब सारंगढ़ में उत्पात मचा रही है। वहीं सारंगढ़ में एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार कर चिथडे कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अपने दल से भटके मादा हथिनी और उसका बच्चा लेन्ध्रा से होते गोड़िहारी पहुंचे उसी दौरान गोड़िहारी में एक व्यक्ति का हाथी से बदकिस्मती से आमना- सामना हो गया, अपने जान बचाने की की कोशिश करने के पश्चात भी व्यक्ति हाथी के चपेट में आ गया।

हाथी ने शरीर के दो टुकड़े किये-

गुस्से में भीड़ से अलग भटक रहे हाथी ने निर्दोश व्यक्ति शरीर को दो टुकड़ों में अलग कर दिया, जिसे कोई भी व्यक्ति का रूह भी कांप जाए। अभी मिली सूचना के आधार पर और लोगों की हताहत होने की खबर मिल रही है।

जंगल विभाग सो रहा कुम्भकर्ण की नींद

वन विभाग जब विगत दिनों से जंगली हाथी और उसके बच्चों के भीड़ से अलग हो जाने की खबर मिलने के पश्चात भी गम्भीरता से नही लेना चाहता। जो वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाती है। हथिनी का गांव के आसपास होने की खबर से ही लोग भयभीत हैं।