देश में आम लोगों को संक्रमित करने के बाद कोरोना पहुंचा जज साहब की चौखट पर, बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एम्स में भर्ती, परिजनों को क्वारंटाइन पर रहने की हिदायत

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में कोरोना के नए शिकार लोगों में एक जज साहब भी सामने आये है | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है | त्रिपाठी वर्तमान में लोकपाल के सदस्य हैं | उन्हें पहले एम्स और फिर बाद में जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है | इस ट्रामा सेंटर को कोविड 19 पाॅजिटिव मरीजों के लिए तैयार किया गया है | जानकारी के मुताबिक 240 बेड वाले इस ट्रामा सेंटर में भर्ती होने वाले वे दूसरे मरीज हैं |

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है | अब तक 445 मरीज भर्ती है, 15 ठीक हुए जबकि 6 की मौत हो गई हैं | हाॅस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टर के मुताबिक रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाटी की हालत गंभीर है | उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है | डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन होने का सुझाव दिया है | ट्रामा सेंटर के एक वरिष्ठ डाक्टर ने कहा है कि हम पारिवारिक सदस्यों से भी बात कर रहे हैं, जिससे संक्रमण के स्त्रोत को जाना जा सके |

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में सड़को पर दौड़ रहे है अवैध शराब से लदे ट्रक , पुलिस ने फिर पकड़ी शराब की बड़ी खेप , 40 लाख से ज्यादा की शराब जब्त , शराबियों के अरमानों पर फिरा पानी