छत्तीसगढ़ में आईएएस के बाद अब आईपीएस अधिकारी भी आए कोरोना की जद में , महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की रैपिड कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव , खुद को किया होम आइसोलेट , अपील करते हुए कहा – संपर्क में आए लोग कराएं अपना टेस्ट

0
5

रायपुर/महासमुंद – छत्तीसगढ़में कोरोना का फैलाव तेजी से जारी है | इस बीच महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की रैपिड जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज होगा। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है, किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है” | लेकिन उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग उनके सम्पर्क में आये है वो सभी अपना टेस्ट करवा लें | 

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 1209 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी | वहीं 413 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है | जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना से 231 लोगों की मौत हो  चुकी है |