Site icon News Today Chhattisgarh

हेमा मालिनी के गालों के बाद कंगना राणावत के गालों की तर्ज़ पर बनेगी सड़कें, कांग्रेस विधायक का दावा, बिगड़े बोल से हैरत में महिलाएं…

रांची:- झारखंड के जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र में सड़कें अभिनेत्री कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी होंगी। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी यह वादा जनता से किया है। इसके साथ ही महिलाओं के सम्मान को लेकर नए विवादों में आ गए हैं।

हाल ही में सांसद हेमा मालिनी ने ऐसे बयानों पर अपनी आपत्ति ज़ाहिर की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि कम से कम अब नेताओं को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने महिला आत्मसम्मान से जोड़कर ऐसी बयानबाजी की निंदा की थी।

लेकिन विधायक ने हेमा मालिनी के बजाए कंगना रानावत का नाम लेकर वही घिसा-पिटा बयान दिया है। बताया जाता है कि, इन दिनों विधायक जी सिर पर पब्लिसिटी का भूत सवार है। लिहाज़ा वो ऐसे बयान दे रहे है जो चर्चा का विषय बन रहे हैं।

कुछ दिन पहले भी विधायक अंसारी चर्चा में आए थे जब अपने बयान में उन्होंने कहा था कि लंबे समय तक फेस मास्क नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा। एक “एमबीबीएस डॉक्टर” के रूप में अपनी बात रखते हुए, विधायक ने कहा था कि मास्क के अत्यधिक और लंबे समय तक उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड से शरीर को नुकसान होता है।

Exit mobile version