ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने क्या है वजह….

0
9

Aryan Khan शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाई प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चीट दे दी थी। जिसके अब फिर आर्यन खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं। Aryan Khan ने याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की मांग की। अदालत ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की। Aryan Khan को एनसीबी ने पिछले साल अक्तूबर की शुरुआत में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने सबूतों के अभाव के चलते Aryan Khan और पांच अन्य को क्लीन चीट दे दी थी। आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा किया था। गुरुवार को उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से विशेष अदालत में एक याचिका दायर किया, जिसमें आरोप-पत्र का हवाला देते हुए पासपोर्ट वापस करने की मांग की गई, जिसमें उनका नाम नहीं है।

बता दें कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज़ में छापेमारी की थी। रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद यह छापा मारा गया। मामले में Aryan Khan, अरबाज और मुनमुन सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था। 11 नवंबर, 2021 को मामले की जांच एसआईटी ने अपने हाथ में ले ली थी।’ एनसीबी ने आरोप पत्र रजिस्ट्री के सामने किए और विशेष एनडीपीएस अदालत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इसका संज्ञानमें लिया था। इस साल मार्च में विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया था।

बता दें कि 24 वर्षीय Aryan Khan को एनसीबी ने पिछले साल तीन अक्तूबर को मुंबई के तट पर गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। मुंबई उच्च न्यायाल द्वारा जमानत दिए जाने से पहले आर्यन खान ने 20 दिनों से अधिक समय जेल में बिताया था।