साढ़े 5 घंटे की पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण लौटी घर, बॉलीवुड की ड्रग्स लीला पर NCB का शिकंजा, कई और कलाकार ड्रग्स के कारोबार में, आधा दर्जन से ज्यादा नए संदेहियों पर गिर सकती है गाज

0
11

मुंबई / फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नकब ने करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की | अपने घर लौटते वक़्त वे काफी तनाव में दिखाई दे रही थी | बताया जाता है कि ड्रग्स के डोज को लेकर NCB दीपिका से आने वाले दिनों फिर पूछताछ कर सकती है | NCB ने अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी लंबी पूछताछ की | सूत्र बता रहे है कि पहले से ही वकीलों के संपर्क में रहने के चलते तमाम अभिनेत्रियों ने कई महत्वपूर्ण सवालों के गोलमोल जवाब दिए | जानकारी के मुताबिक इनके जवाबों से NCB संतुष्ट नहीं नजर आई |

दूसरी ओर कारण जौहर के करीबी क्षितिज रवि प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की ड्रग्स लीला से जुड़े कई कलाकारों पर NCB के गाज गिरने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | लगभग साढ़े पांच घंटे की पूछताछ के बाद आज दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है | कहा जा रहा है कि ये पूछताछ अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है | ल्कि एनसीबी आने वाले दिनों उनसे कई और सवालों का जवाब मांगेगी | लिहाजा दीपिका की पूछताछ अभी भी बाकी है | सूत्र बता रहे है कि दीपिका ने स्वीकार कर लिया है कि जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी | दीपिका ने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था |

उन्होंने बताया कि डूब यानी भरी हुई सिगरेट वो लोग पीते हैं | हालांकि उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है | ड्रग्स के कई सवालों पर दीपिका पादुकोण की चुप्पी ने NCB का संदेह बढ़ा दिया है | बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कई सवालों के संतोषजनक जवाब एनसीबी को नहीं दिए है | उधर एनसीबी के अध‍िकारी श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ जारी रखी हैं | पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया है |

एनसीबी उनके जवाब से भी संतुष्ट नहीं हैं | इसके अलावा एनसीबी सीबीडी ऑयल को लेकर जया साहा के साथ हुई श्रद्धा की चैट पर सच जानने की कोश‍िश कर रही है | सुशांत के घर पार्टी को लेकर श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह पार्टी छ‍िछोरे फिल्म के लिए थी | एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उनसे लंबी पूछताछ की | पूछताछ में क्षितिज ने कई राज खोले है | उन्होंने ड्रग डीलर्स से ड्रग लेने की बात कबूल की है | बताया जाता है कि इन कलाकारों से NCB चीफ केपीएस मल्होत्रा ने पूछताछ की है |

ये भी पढ़े : इंदौर में देह व्यापार कराने वाले गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, विदेशी लड़कियों से कराया जा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 13 युवतियों को छुड़ाया