IAS Marriage:IAS पत्नी से तलाक के बाद IAS अब रचाई दूसरी शादी, निकाह कर शेयर की तस्वीरें,कई ने कहा-तीसरी है जनाब ? IAS अफसरों पर चढ़ा बॉलीवुड का रंग

0
13

श्रीनगर : अखिल भारतीय सेवाओं में खासतौर पर आईएएस महकमे में बॉलीवुड का रंग तेजी से चढ़ रहा है | पुरानी कहावत “चट मंगनी पट ब्याह” की तर्ज पर “चट तलाक पट शादी ,पट शादी चट तलाक” का जुमला फिट बैठता है |

देशभर में रोजाना कई आईएएस अधिकारी पति -पत्नी के विवाद को लेकर सुर्खियों में रहते है | अब यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान की डॉ. महरीन काजी से निकाह चर्चा में है | इस शादी को लेकर चर्चाए भी सरगर्म हो गई है |  

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी कर ली है | उन्होंने डॉ. महरीन काजी से निकाह कर शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है | इसके बाद उन्हें चाहने वाले बधाई दे रहे हैं| वही राजनैतिक गलियारे में इसे अतहर आमिर खान की तीसरी शादी बताई जा रही है | 

दरअसल, दोनों ने जुलाई महीने में सगाई की थी | इसके बाद से उनकी शादी का इंतजार किया जा रहा था | बताया जाता है कि 1अक्टूबर को दोनों ने शादी रचा ली है | महरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं. वो मेडिकल क्षेत्र से लेकर फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतहर और महरीन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे|

महरीन ने यूक और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की हुई है. महरीन के इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं | कपल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को शेयर किया है | इसमें अतहर सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए | वहीं महरीन काजी लहंगे में दिखीं. महरीन ने अपने हाथ पर उर्दू में अतहर लिखवाया है ,जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है |