डेटिंग के बाद युवक ने लड़की को पीटा, गाड़ी में हुआ वाद – विवाद, युवक ने खोया आपा, कहा- डेटिंग में जितना खर्च हुआ उस लायक नहीं थी तुम, पीड़ित युवती ने पुलिस से की मारपीट की शिकायत

0
8

नई दिल्ली / डेटिंग को लेकर एक नौजवान युवक काफी उत्साहित था | एक एप के जरिए उसकी पहचान लगभग उसी की उम्र की लड़की से हुई थी | दोनों डेट पर गए | एक दूसरे के साथ घंटों वक़्त बिताया | डेट पर मौज मस्ती हुई | वक़्त कैसा गुजरा दोनों को समझ नहीं आया | खैर डेट पूरा होने के बाद जब लड़की ने उस युवक से कहा कि उसे घर छोड़ दे | ये नौजवान उस युवती को छोड़ने उसके घर की ओर चल दिया |

लेकिन बातचीत के दौरान युवक युवती के बीच बहस हो गई | किसी मुद्दे को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ी कि इस युवक ने कार बंद करके लड़की को जमकर पीटा | लेकिन लड़की को पीटते समय वह कह रहा था कि जितना तुमने इस डेट पर खर्च कराया है, उस लायक न तो ये डेट थी न ही तुम | पीड़ित युवती जैसे तैसे इस युवक के चंगुल से छुटी | उसे बुरी तरह से चोट आई थी | उसके मुँह में थप्पड़ों के निशान दिखाई दे रहे थे | पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की | उधर पुलिस आरोपी को खोज रही है, वह फरार है |

बताया जाता है कि ब्रिटनी कोरेरी हिंज नामक युवती एक डेटिंग एप के जरिए बेन नाम के युवक से मिलीं थी | डेट पर जाने के लिए ब्रिटनी को पिक करने अपनी सफेद रंग की कार लेकर बेन आया था | दोनों मौज मस्ती के लिए हाइड लाउंज गए | यहाँ खाना-पीना हुआ | डेट के बाद जब ब्रिटनी ने बेन से कहा अब वह घर जाना चाहती है तो बेन ने उसे अपनी कार में बिठाकर आगे बढ़ लिया | चंद मिनटों बाद दोनों के बीच किसी मामले को लेकर कहा सुनी हो गई | इस दौरान बेन ने गाड़ी बंद की और ब्रिटनी को जमकर पीटा | उसने कहा कि जितना इस डेट पर खर्च हुआ उस लायक तुम नहीं थीं |

इतना ही नहीं उस शख्स ने गन निकालकर ब्रिटनी को डराया भी | घटना के बाद ब्रिटनी ने अपनी पूरी कहानी और फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम पर डाला है | साथ ही यह भी कहा कि लोगों को ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए मिलने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है | क्योंकि आप उनके बारे में निजी तौर पर कुछ भी नहीं जानते | यह ब्रिटनी का पहना ऑनलाइन डेटिंग एप का अनुभव था. जो बेहद कड़वा रहा।

ये भी पढ़े :लव, धोखा और फिर हत्या… राजधानी एक्सप्रेस से शव को लगाया ठिकाने, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

ब्रिटनी ने बताया कि बेन ने मुझे कार में बंद करके मेरे सिर, मेरे गाल, गले, जबड़ा, मुंह, हाथ सभी जगहों पर घूसे मारे. वह मारते हुए लगातार बोल रहा था कि जितना तुमने खर्च कराया उस लायक तुम नहीं हो | इसके बाद उसने गन निकाल ली. मेरी तरफ निशाना भी साधा और मारने की धमकी भी दी | लेकिन तभी सिक्योरिटी गार्ड बाहर आ गए | उन्हें देख कर बेन ने मुझे कार से धक्का देकर बाहर गिरा दिया. अटलांटा पुलिस बेन की तलाश में जुटी है |