क्रिकेटर्स के फीमेल लुक के बाद छाया बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का मेल वर्जन, देखकर हो जाएंगे शाॅक्ड

0
18

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिकेटर्स का फीमेल लुक चर्चा में बना हुआ ही है कि इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का मेल लुक भी सामने आ चुका है। दीप‍िका पादुकोण, सोनम कपूर से लेकर कंगना रनौत तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं साथ ही फैंस कमेंट पर अपने फेवरेट फीमेल स्टार का नाम भी बता रहे हैं। दीपिका पादुकोण जहां दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रही हैं वहीं सोनम का मेल वर्जन भी बेहद क्यूट है। 

https://www.facebook.com/SakhtLondaz/posts/1543110445861372

दीप‍िका पादुकोण दाढ़ी-मूंछ और मिलिट्री कट बालों में नजर आ रही हैं | लोगों ने उनकी इस फोटो पर हंसते हुए रिएक्ट किया है | बता दें इससे पहले पति रणवीर सिंह के साथ दीप‍िका का बुढ़ापे वाला लुक भी काफी वायरल हुआ था | दीप‍िका के अलावा प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, कंगना रनौत, कृति सेनन, यामी गौतम, दिशा पाटनी, ऐश्वर्या राय, जैकलीन फर्नांड‍िस, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, प्राची देसाई, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, उर्वशी रौतेला की भी मेल वर्जन फोटोज इसमें शामिल हैं | दाढ़ी-मूंछ के साथ उनका हेयरकट उन्हें मेल लुक दे रहा है | फेसबुक पर एक यूजर ने इन फोटोज पर कमेंट किया- ‘जब कोई कहता है-ये अपने पापा पे गई है’ |

ये भी पढ़े : युवराज सिंह ने शेयर की एक तस्वीर, इन लड़कियों में छुपा है टीम इंडिया का फीमेल वर्जन

इससे पहले एक्ट्रेसेज और एक्टर्स के बुढ़ापे की फोटोज भी जमकर वायरल हुई थी | खुद सेलेब्स ने भी अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर अन फोटोज को शेयर किया था |