भारत में तहलका मचाने के बाद चीन पहुंची ‘बम’ वाली फ्लाइट, सभी यात्री सुरक्षित, एयरलाइंस ने बवाल पर दी जानकारी

0
20

दिल्ली : महान एयरलाइंस का बयान आया है , उसका कहना है कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के प्रभावित करने के लिए इस तरह की फेक रिपोर्ट को डिजाइन किया गया था। तेहरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर पर ईरान की महान एयरलाइंस ने स्पष्टीकरण जारी कर साफ़ किया है. कि फ्लाइट चीन में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है।

महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था. इसी दौरान पायलट को प्लेन के अंदर कथित रूप से बम होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस बारे में जानकारी दी. उसका कहना है कि महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुरंत स्थिति को भांप लिया कि बम होने की बात अफवाह है। यही नहीं विमान पूरी तरह से सुरक्षित है। 

महान के मुताबिक कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के प्रभावित करने के लिए इस तरह की फेक रिपोर्ट को डिजाइन किया गया था, ताकि शांति को भंग किया जा सके. उसने कहा कि फ्लाइट सेफ्टी बनाए रखने और यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए महान एयरलाइंस पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित है। 

बता दें कि आज सुबह ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था. इसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक दिल्ली और जयपुर के एयरस्पेस में भी उड़ता रहा. लेकिन इसे लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली। यह खबर मीडिया में आग की  तरह फ़ैल गई। अंदेशा बम का जाहिर किया गया। आज सुबह दिल्ली एटीसी ने बम की सूचना मिलने पर प्लेन को जयपुर की तरफ ले जाने को कहा. लेकिन पायलट ने जयपुर में लैंडिंग से मना कर दिया. जिसके बाद यह फ्लाइट बांग्लादेश होते हुए चीन में जाकर लैंड की। 

वहीं, भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी की खबर के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहे महान एयर के एक यात्री विमान को रोकने के लिए अपने लड़ाकू विमान आसमान में उतार दिए। वायुसेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी थी कि घटना सुबह उस समय हुई, जब उड़ान संख्या डब्ल्यू-581 भारतीय वायु क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रही थी. भारतीय लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर इस उड़ान का पीछा किया था. बयान में कहा गया है कि विमान को पहले जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतारने का विकल्प दिया गया था. इसके बाद पायलट ने कहा कि वह दोनों में से किसी भी हवाई अड्डे पर विमान नहीं उतारना चाहता है। फ़िलहाल इस विमान की सुरक्षित लेंडिग के बाद लोगो ने राहत की सास ली है।