Punjab Cabinet Expansion Detail: पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का पुनर्आवंटन किया है. इसमें गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, बलकार सिंह और गुरमीत सिंह खुडियां के नाम शामिल हैं. बुधवार (31 मई) को गुरमीत सिंह खुडियां और बलकार सिंह ने नए मंत्रियों के रूप में शपथ ली थी.
किस मंत्री को कौन सा विभाग?
गुरमीत सिंह मीत हेयर
- जल संसाधन
- खान और भूविज्ञान
- विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
- खेल और युवा सेवाएं
- भूमि और जल का संरक्षण
कुलदीप सिंह धालीवाल
- एनआरआई मामले
- प्रशासनिक सुधार
लालजीत सिंह भुल्लर
- परिवहन
- ग्रामीण विकास और पंचायत
बलकार सिंह
- स्थानीय सरकार
- संसदीय कार्य
गुरमीत सिंह खुडियां
- कृषि और किसान कल्या
- पशुपालन, मत्स्य पालन और
- डेयरी विकास
- खाद्य प्रसंस्करण
बता दें कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में दोनों नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस दौरान वहां मौजूद रहे. गुरमीत सिंह खुडियां (60) मुक्तसर की लांबी सीट से विधायक हैं. 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को उनके गढ़ में 11,396 मतों के अंतर से मात दी थी. पहली बार विधायक बने खुडियां 2021 में कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए थे.
बलकार सिंह (60) जालंधर में करतारपुर आरक्षित सीट से विधायक हैं. सिंह एक पूर्व पुलिस अधिकारी हैं. वह पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त होने के बाद 2021 में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. सिंह भी पहली बार विधायक बने हैं.
पंजाब में 14 महीने पुरानी मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार है. भगवंत मान सरकार ने जुलाई 2022 में अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया था, जिसमें पार्टी के पांच विधायकों को मंत्री बनाया गया था. इस साल जनवरी में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं पटियाला ग्रामीण से विधायक डॉ. बलबीर सिंह को मंत्री बनाया गया. उन्हें फौजा सिंह सारारी के इस्तीफे के बाद मंत्री बनाया गया था. इंदरबीर सिंह निज्जर ने मंगलवार को व्यक्तिगत कारणों से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार को ही उनका इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया था.
सीएम मान नीत मंत्रिमंडल में अभी मुख्यमंत्री सहित 16 सदस्य हैं. पंजाब मंत्रिमंडल में कुल 18 सदस्य हो सकते हैं. बलकार सिंह और खुडियां ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का मंत्री के तौर पर सेवाएं देने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया.