मोटापे की वजह से शादी टूटने के बाद इस लड़की ने 76 KG कम किया अपना वजन, नए जीवन साथी की तलाश में जुटी, इस लड़की को अब पहचानना हुआ मुश्किल, खुद खोला राज

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / कहा जाता है कि मोटापा कई बिमारियों की जड़ है | 27 साल की अलिदा का वजन बहुत ज्यादा था | इसके चलते उनका स्वास्थ कभी भी ख़राब हो जाता था | उन्हें सेहत को लेकर कई तरह की समस्याएं थीं | बचपन से लेकर जवानी तक भारी भरकम अलिदा के कई किस्से कहानियां रहे | उसे कभी नहीं लगा कि वो आम लड़कियों की तरह दुबली पतली भी हो सकती है | मोटापे के साथ -साथ वे खूबसूरत भी थी | लिहाजा उनके कुछ दोस्त उस पर दिल फेंकते थे | अलिदा बताती हैं कि मोटापे की वजह से स्कूल में बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते थे, जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया था | उन्होंने बताया कि 6 वर्ष की उम्र से ही उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था | 12-15 साल की उम्र में वो अपना मोटापा कम करने के लिए सोचने लगी | लेकिन उस ओर नहीं बढ़ पाई | 

अलिदा के मन में कई बार विचार आया कि मोटापे की वजह से उनका भविष्य कही चौपट ना हो जाये | हालाँकि जब लगातार वे मोटी होती चले गई, तो उनके साथ सिर्फ रिश्ते दोस्ती तक ही सीमित होते चले गए | शादी के लिए कोई आगे नहीं आया | इस दौरान अलीदा को लगने लगा था कि उनकी जिंदगी किसी काम की नहीं है | हालांकि कुछ महीनों के बाद अलिदा के जीवन में प्यार आया | उनका एक दोस्त शादी के लिए तैयार हो गया | इसके साथ ही उनकी जिंदगी धीरे-धीरे बदलने लगी | अलिदा मां बनना चाहती थीं और उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पूरी फैमिली प्लानिंग कर ली थी | भविष्य में मोटापे की वजह से उन्हें किसी तरह की समस्याएं ना आये, जिसे लेकर स्पेशलिस्ट से भी मिलीं थी |

लेकिन अलिदा के बॉयफ्रेंड को जब ये पता चला कि वो प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन पाएंगी, तब उसने उससे दूरियां बना ली | कुछ दिनों के बाद ही ब्वायफ्रेंड के साथ अलिदा का ब्रेकअप हो गया | उसका बॉयफ्रेंड उसके मोटापे को लेकर कई सवाल जवाब करने लगा था | हालाँकि ब्रेकअप के बाद भी अलिदा ने हिम्मत नहीं हारी | इस बार उसने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला कर लिया | अलिदा ने अपना पूरा ध्यान वजन कम पर लगा दिया | उन्होंने योगा सीखा | रोजाना अपने खाने की मात्रा कम कर दी |दिन में कई बार एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया | उन्होंने मांसाहार छोड़ा और पूरी तरह शाकाहारी बन गईं | 

उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बिल्कुल बंद कर दिया | अपने डॉक्टर की सलाह पर अलिदा हर दिन 5,000 कैलोरी कम कर रही थीं | उन्होंने एक स्किन सर्जरी भी कराई | उनकी मेहनत रंग लाई और कुछ महीनों में ही उन्होंने 76 किलो से भी ज्यादा वजन कम कर लिया | अलिदा अब इतनी स्लिम और फिट हो चुकी हैं कि कोई उन्हें पहचान ही नहीं पा रहा है | यदि कोई पहचाना भी तो देखकर हैरान रह जाता है | अलिदा की योजना अब उन नौजवानों को अपना हुस्न दिखाने की है, जिन्होंने मोटापे की वजह से उनसे किनारा कर लिया था |