बॉलीवुड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हड़कंप, Akshara Singh को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख की रंगदारी, FIR दर्ज

0
93

मुंबई: मनोरंजन जगत में लगातार सेलेब्स को धमकियां मिल रही है. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और मुनव्वर फारुकी को हाल के दिनों में धमकियां मिल चुकी हैं. इस बीच ये दहशत भोजपुरी सिनेमा में भी देखने को मिली. जब भोजपुरी फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस Akshara Singh को जान से मारने की धमकी मिली. इतना ही नहीं, रंगदारी भी मांगी गई.

ये मामला तब सामने आया जब Akshara Singh ने पुलिस में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया. भोजपुरी एक्ट्रेस से आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांग की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ये घटना सोमवार की है.

अक्षरा सिंह को मोबाइल पर पचास लाख रुपए रंगदारी मांगी गई. एक्ट्रेस ने पटना के दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. FIR में लिखा है कि 11 नवंबर की रात 12:20 से 12:21 के बीच दो अलग नंबरों से उन्हें कॉल आया, कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए दो दिन में पचास लाख रुपये देने को कहा.

Terrorism: जम्मू-कश्मीर में 119 आतंकी सक्रिय, इनमें से अधिकांश पाकिस्तानी; इस साल अब तक 61 दहशतगर्द ढेर

Akshara Singh ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि अगर वह 50 लाख नही देंगी तो दो दिनों में जान से मार देंगे. फिलहाल दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर पुलिस नंबरों की पड़ताल कर रही है.

इससे पहले बिहार के गलियारों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी दो बार धमकी मिलने की बात सामने आई थी. सांसद ने खुद कई इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिल रही है.

वहीं बॉलीवुड में तो पहले से ही दहशत का माहौल है. सलमान खान को पिछले 20 दिनों में चार बार धमकी मिल चुकी है तो फिर शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की है और जांच भी जारी है.