बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब यूट्यूबर्स  स्टार्स कोरोना से जंग लड़ने आगे आये, भुवन बाम के साथ इन दोनों ने भी दी आर्थिक सहायता

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस के खिलाफ जहां पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। तो वहीं कई लोग ऐसे बी हैं जो इस लड़ाई में असहाय नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एनजीओ, पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ पंड में आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं। केवल फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि आम लोग भी इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं। तो ऐसे में लोगों को हंसाने गुदगुदाने और सीख देने वाले यूट्यूबर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। फेमस यूट्यूबर्स ने भी पीएम रिलीफ फंड में आर्थिक मदद की है।

ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा और एक्टर राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, प्राइवेट फोटो ने मचाया तहलका, देखे PICS

फेमस यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन भुवन बाम ने इस काम से सबसे आगे रहे। भुवन ने पीएम रिलाफ पंड के जरिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा इस बात की जानकारी मिली है। वहीं भुवन ने भी इस मामले में कहा है कि मैं इन सब मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं करता हूं। हालांकि इस वक्त देश को हमारी जरूरत है। हमें हर किसी की मदद के लिए आगे आना होगा।

फेमस यूट्यूबर अमित भडाना भी इस काम में पीछे नहीं रहे। अमित भडाना ने पीएम रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस बारे में खुद अमित ने ट्वीट कर बताया है। अमित ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम अपने घरों में बमद रहें इतना ही कर सकते हैं, लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से हम अपने हीरो और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का विनम्र योगदान दे रहा हूं। हम जल्द ही इस कठिनाई को दूर कर सकते हैं। जय हिंद’

वहीं यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। आशीष ने भी कोरोना वायरस से जंग में आर्थिक सहायता की है। आशीष ने पीएम केयर्स फंड में 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है। आशीष ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आशीष ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोविड-19 के इस सकंट में आगे आकर मैं अपने समर्थकों को पीएम केयर फंड में कुछ योगदान के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। ऐसे में मैं पीएम केयर फंड में 3 लाख डोनेट करने का वादा करता हूं, ताकि कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद मिले।’

ये भी पढ़े : खतरों के खिलाड़ी अक्षय के बाद दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवार का रोजाना का खर्चा उठाएंगे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामने आये लोग

कोरोना वायरस से जंग में जहां पूरा देश एकजुट खड़ा है। तो वहीं ये यूट्यूबर्स भी इसमें आगे आए हैं। इससे पहले बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी तरफ से मदद करने में लगे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की है। तो वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी 1 करोड़ रुपये की मदद की है। इसी तरह शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ, करीना कपूर, सारा अली खान जैसे सितारों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई है।