मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी किया प्रत्याशी का ऐलान , केके ध्रुव कांग्रेस उम्मीदवार घोषित  

0
7

रायपुर / मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। जोगी कांग्रेस ने पहले ही अमित जोगी को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। जबकि भाजपा ने कल ही अपने प्रत्याशी के नाम घोषित किये थे। आज कांग्रेस ने डॉ केके ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ ध्रुव बीएमओ के पद पर थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में केंद्र को भेजे पैनल में उनका नाम प्रमुखता से भेजा गया था ।पैनल में नाम जाने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि डॉक्टर ध्रुव को ही कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सहमति के बाद दिल्ली से के के ध्रुव के नाम की घोषणा कर दी गई ।