रिपोर्टर-रफीक खांन
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली लगातार एक के बाद एक हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे है | ताजा मामला जगदलपुर से सामने आया है | यहां नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमलवाडा कठुआ पारा में बुदरा नाग नाम एक ग्रामीण की नक्सलियों धारदार हथियार से हत्या कर दी | बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर नक्सलियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है | एसपी दीपक झा ने घटना की पुष्टि की है |
इलाके में घटना के बाद से दहशत का माहौल । घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंची मामले की विवेचना में जुट गई है | ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है | हालांकि किस वजह से युवक की हत्या की गई है इसका कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है | इससे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने ऐसे ही कई हिंसक वारदातों को अंजाम दिया | इसमें एक उपसरपंच और वार्ड पंच की हत्या शामिल है | इसके अलावा कई ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरों के शक मे नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है | नक्सलियों की इन नापाक हरकतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |